स्व सहायता समूहों की महिलाएं कोरोना , डेंगू को लेकर जागरूकता और शासन की योजनाओं का करेंगी प्रचार
सारनी । नगर पालिका परिषद सारनी में सोमवार 6 सितंबर 2021 को स्व सहायता समूहां की महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया। नगर पालिका के सभाकक्ष में शाम 5 बजे से हुई बैठक में महिलाओं को स्व सहायता समूहों के गठन, संचालन एवं योजनाओं के प्रचार – प्रसार की जानकारी दी गई। महिलाएं कोरोना , डेंगू को लेकर जागरूकता करेगी। इसके अलावा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार – प्रसार करेंगी। सभाकक्ष में शाम 5 बजे शुरू हुई बैठक में नोडल अधिकारी श्री केके भावसार , पीएम आवास योजना के प्रभारी श्री विनायक बागडे एवं स्व सहायता समूहों के प्रभारी श्री रंजीत डोंगरे ने संबोधित किया। नोडल अधिकारी श्री भावसार ने स्वसहायता समूहों के गठन संचालन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा स्व सहायता समूह बना लेने भर से काम नहीं होगा। महिलाओं को जागरूकता के साथ कार्य करना होगा। केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार के साथ – साथ समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोडकर आत्मनिर्भर बनाना होगा। इस दौरान पीएम आवास योजना प्रभारी श्री बागडे ने पीएम आवास योजना के लाभ लेने संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया योजना में 3 लाख रूपये वार्षिक आय से कम वाले कोई भी हितग्राही शामिल हो इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना तहत 10 हजार रूपये एवं 10 हजार का तण जमा कर चुके लोगों को 20 हजार रूपये का लोन प्रदान करने की जानकारी दी गई। स्ट्रीट वेंडरों को इससे जोड़ने का आग्रह किया गया। इस दौरान महिलाओं को स्वरोजगार योजना के तहत 2 लाख रूपये के ऋण देने की जानकारी भी दी गई । ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाएं । इस दौरान महिलाओं से डेंगू को लेकर बचाव और जागरूकता लाने का आग्रह किया गया। कोरोना की गाइड लाइन की जानकारी लोगों तक पहुंचाने एवं शासन की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक घर तक पहुंचाने की जिम्मा उन्हें सौंपा गया । बैठक में जय मठारदेव बाबा स्व सहायता समूह , मुस्कान स्व सहायता समूह , मेरी सहेली स्व सहायता समूह के अलावा योजना से जुड़े अधिकारी , कर्मचारी मौजूद थे।