स्व० विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 जनवरी से किया जाएगा

RAKESH SONI

स्व० विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 जनवरी से किया जाएगा

सारणी।:-जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में आगामी 9 जनवरी से होने वाले अटल बिहारी बाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड पर स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शाहपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी माननीय अनिल सोनी जी के अपील पर तारीख बढ़ाई गई थी ।
आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिंह ,सुधा चंद्रा नन्हे सिंह , भीम बहादुर थापा, नागेन्द्र निगम ने कहा कि वर्तमान समय में शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार स्टेडियम एवं ग्राउंड मे दर्शकों की बैठने की 50% क्षमता की अनुमति प्रदान की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा सकता है इसी गाइडलाइन का पालन करते हुए इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 जनवरी दिन रविवार से किया जाएगा। समिति के संरक्षक रंजीत सिंह जी ने कहां की शाहपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी अनिल सोनी जी से चर्चा की गई उन्होंने शासन की गाइडलाइन जो नई आई है उसके अनुसार टूर्नामेंट कराने की अनुमति दी है। सभी संरक्षकगण खेल प्रेमी जनता से खेद व्यक्त करते हुए कहां की सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी बैनर पोस्टर आमंत्रण पत्र छप चुके थे वर्तमान समय में हम 9 जनवरी को शुभारंभ नहीं कर पाये इसके लिए हम सभी को खेद है, परंतु बाबा मठारदेव की असीम कृपा से हम इस टूर्नामेंट का शुभांरभ 30 जनवरी से स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट को प्रारंभ करेंगे। जिसको लेकर पाथाखेड़ा के स्व० अटल बिहारी वाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड में तैयारियां जोरों पर की जा रही है साफ सफाई ग्राउंड का समतलीकरण किया जा रहा है पिच बनाने का कार्य जोरो पर है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!