स्वामी विवेकानंद विचार मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की159 वी जयंती युवा दिवस के रूप बनाई गई।

RAKESH SONI

स्वामी विवेकानंद विचार मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की159 वी जयंती युवा दिवस के रूप बनाई गई।

सारणी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद विचार मंच सारनी ने युवा दिवस पर युवाओ के प्रेरणासोत्र अजस्वी वक्ता महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी 159 वी जयंती के शुभअवसर पर राम मंदिर प्रांगण स्वामी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर सारनी में दिनांक 12 जनवरी 2022 शाम 6 स्वामी विवेकानंद जी जयंती बड़े ही धूमधाम से जयंती मनाई गयी। स्वामी विवेकानंद विचार मंच के सदस्य समाजसेवी रंजीत डोंगरे, दशरथ डांगे ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी 159 वी वर्षगांठ जयंती प्रति वर्ष बड़े ही धूमधाम से उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके नगर के लोगो द्वारा मनाई गई कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन चित्रण के विषय को विस्तार पूर्वक व्याख्यान करते हुए कहा कि शिकागो में स्वामी जी जब उनके भाषण में मेरे भाइयो बहनों कहकर अपने वक्तव्यं को प्रारंभ किया तो पूरे सदन में तालियों बजती ही रही उनका कहना था उठो जागो ओर लक्ष्य की प्राप्ति किये बिना रुको नही युवाओ को कहते थे राष्ट्र के लिए सोचो राष्ट्रीय हित मे कार्य करो अपना योगदान समय दो । जिसमें नगर के सभी स्वयंसेवक समाजसेवी नागरिक गण विधार्थीगणो ने उपस्थित होकर कार्यकम को सफल बनाया । सभी ने भारतमाता की जय वन्देमातरम स्वामी विवेकानंद जी अमर रहे के नारे लगाकर कर स्वामी जी के मार्गदर्शन पर चलकर उनके विचारों का भारत देश बनाकर युवाओ को जागरूक कर देश को विश्व पटल में सर्वश्रेष्ठ बंनाने के लिए अपना योगदान देगे ऐसा संकल्प लिया। इस अवसर पर वरिष्ट समाज सेवी श्याम मदान, संजय अग्रवाल, निराकार सागर, प,आलोक मिश्रा, रेवाशंकर मगरदे, रमेश ख़बसे, दिनेश यादव, मुकेश सोनी, माधव विश्वकर्मा, प्रवीण सोनी, मनीष धोटे व अन्य माताएं बहने युवा गण भारी संख्या में मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!