स्वाधार गृह , परिवार परामर्श केंद्र का औचक भ्रमण l

RAKESH SONI

स्वाधार गृह , परिवार परामर्श केंद्र का औचक भ्रमण l

सारनी:-  ग्राम भारती स्वाधार गृह शोभापुर कॉलोनी का डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा बांगरे जी द्वारा दिनांक 21/9 /2021 को भ्रमण दौरान निवासरत प्रत्येक महिलाओं से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को जाना स्वाधार गृह में निवासरत कुछ महिलाओं के आधार कार्ड नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है अतः वैक्सीन केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन लगाने वाले स्टाफ से डिप्टी कलेक्टर मैडम जी द्वारा चर्चा की जाएगी जिससे वैक्सीन लगाना संभव हो जाएगा। स्वाधार गृह की स्वच्छता तथा स्वाधार गृह में रहते हुए अधिकारी बनने की लगन प्रत्यक्ष देखकर अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर की, स्वाधार गृह चलाना अत्यधिक नेक कार्य है, किंतु संस्था द्वारा चैलेंजिंग कार्य उत्कृष्ट रूप में किया जा रहा है । ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र का भी अवलोकन कर कार्य स्थल पर मौजूद दोनों परामर्श दाताओं श्रीमती हितकला विजयवार एवं श्री देवेंद्र पवार से कार्य विधि को जाना और प्रकरणों की जानकारी ली तथा परिवारों को जोड़ने का यह कार्य सराहनीय रूप से किया जा रहा है। संस्था में कार्यरत उपस्थिति स्टाफ से चर्चा कर अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर की संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम योगदान सराहनीय बताया । संस्था द्वारा अचार निर्माण की जानकारी तथा निर्मित अचारों का अवलोकन कर समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ना आज की समस्या को हल करना बताया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती बांगरे मैडम के साथ टीकाकरण प्रभारी श्री मनीष मिरार, प्रवीण सोनी , स्वाधार गृह काउंसलर श्रीमती नंदा अधीक्षिका श्रीमती ज्योति बागडे, संस्था सदस्य सी रंजीत दुर्गे श्री लीलाधर गड़ेकर, श्री राजकुमार ठाकुर , श्री प्रह्लाद आरसे, श्रीमती शबनम शेख , श्रीमती उज्जवला नागवंशी , कुमारी नीशू सिंग भ्रमण दौरान उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!