स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
बैतूल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि श्री अमनबीर सिंह बैंस ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। इसके उपरांत स्वतंत्रता दिवस परेड एवं मार्च पास्ट का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कारों एवं प्रशस्ति-पत्रों का वितरण होगा।
Advertisements
Advertisements