सेहरा के श्री दीपक अमरूते एवं बोरीकास के श्री सुदामा निरापुरे ने जीती कोरोना की जंग

RAKESH SONI

सेहरा के श्री दीपक अमरूते एवं बोरीकास के श्री सुदामा निरापुरे ने जीती कोरोना की जंग

बैतूल:- जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सेहरा निवासी 27 वर्षीय श्री दीपक अमरूते की कोविड के संभावित लक्षण होने पर 06 मई को रेपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा जांच की गई। इनकी कोरोना रिपोर्ट 06 मई को पॉजिटिव आई। इन्हें 07 मई को कोविड केयर सेन्टर सेहरा में भर्ती किया गया। भर्ती के समय इनका ऑक्सीजन स्तर 91 प्रतिशत तापमान 100 डिग्री फेरेनहाइट, घबराहट, कमजोरी एवं खांसी थी।

इसी तरह ग्राम बोरीकास निवासी 40 वर्षीय श्री सुदामा निरापुरे को कोविड के संभावित लक्षण होने पर 06 मई को रेपिट एंटीजन टेस्ट टेस्ट द्वारा जांच की गई। जिसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 06 मई को आने के कारण 07 मई कोविड केयर सेन्टर सेहरा में भर्ती किया गया। इन्हें भर्ती के समय घबराहट, छाती में भारीपन एवं खांसी की शिकायत थी।

श्री दीपक अमरूते का डिस्चार्ज के समय ऑक्सीजन स्तर 98 प्रतिशत दर्ज किया गया। कोविड केयर सेन्टर के स्टॉफ द्वारा नियमित उपचार एवं देखरेख से 17 मई को स्वस्थ होने पर श्री दीपक अमरूते एवं श्री सुदामा निरापुरे को डिस्चार्ज किया गया।

खंड चिकित्सा अधिकारी सेहरा डॉ. उदयप्रताप सिंह तोमर एवं स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं देकर दोनों को रवाना किया गया एवं एस.एम.एस. के पालन की समझाइश दी गई। श्री दीपक अमरूते एवं श्री सुदामा निरापुरे द्वारा स्वस्थ होने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!