सेंट्रल बैंक चौक पर हुआ खाटू श्याम बाबा का जागरण घोड़ाडोंगरी
घोड़ाडोंगरी:- रविवार रात्रि घोड़ाडोंगरी नगर के सेंट्रल बैंक चौक पर खाटू श्याम बाबा का कीर्तन भजन संध्या का आयोजन दुर्गा उत्सव समिति के तत्वधान में किया गया समिति के जतिन आहूजा काकू ने बताया नवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा खाटू श्याम और माता रानी के भज न संध्या का आयोजन किया गया जहां बाबा खाटू श्याम के भजन सम्राट गुलाब बरसे, दिलीप बारस्कर, और छिंदवाड़ा की सुप्रसिद्ध भजन गायिका ममता सत्यार्थी द्वारा बाबा श्याम और माता रानी के भजन काली काली अमावस की रात में काली निकली है भैरव के साथ में, गुलाब बारसे द्वारा बेटियां क्यों पराई है जैसे भजनों से श्रोताओं को भावबिहोर कर दिया कार्यक्रम में बजरंगबली की झांकी मैं सागर भाई द्वारा बजरंगबली का रोल अदा किया वहीं माता काली के रूप में नन्ही सी बालिका रुचिका अशोक मित्तल द्वारा माता काली की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से संपन्न हुआ इस अवसर पर जतिन काकू आहूजा, राजेंद्र मालवीय, दीपक मालवीय, देवी प्रसाद जयसवाल, अशोक मित्तल द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था बनाई।