सुखा ढाना औद्योगिक क्षेत्र में अधोसंरचना विकास कार्यो का विधायक डॉ. पंडाग्रे ने किया निरीक्षण l सारनी विद्युत एवं कोल नगरी के समीप सुखा ढाना जल्द स्थापित होंगे अन्य उद्योग अधोसंरचना का कार्य प्रगति पर

RAKESH SONI

सुखा ढाना औद्योगिक क्षेत्र में अधोसंरचना विकास कार्यो का विधायक डॉ. पंडाग्रे ने किया निरीक्षण l

 

सारनी विद्युत एवं कोल नगरी के समीप सुखा ढाना जल्द स्थापित होंगे अन्य उद्योग अधोसंरचना का कार्य प्रगति पर

 

सारणी। कोयलांचल एवं विद्युत नगरी के समीप प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र सुखा ढाना में अधोसंरचना विकास के कार्य प्रारंभ है इन विकास कार्यों के अंतर्गत सड़क नाली बिल्डिंग एवं विद्युत विस्तारीकरण का कार्य प्रस्तावित है सभी कार्य प्रगति पर है उक्त निर्माण कार्य का निरीक्षण करने क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे सुखा ढाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में विधायक पंडाग्रे एवं तहसीलदार अशोक डेहरिया

हिरा जी डोंगरा सहायक प्रबंधक,ओजस्वी टेमरे प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र बैतूल,ब्रज आशीष पाण्डे जिला उद्योग संघ अध्यक्ष की उपस्थिति में निर्माणाधीन रोड नाली का निरीक्षण किया उपस्थित अधिकारियों को निरीक्षण उपरांत निर्माण कार्य में सुधार एवं उच्च गुणवत्ता का निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए उपस्थित अधिकारियों ने विधायक डाँ पंडाग्रे को बताया की 6 महीने में उक्त निर्माण कार्यो को पूर्ण कर जिला उद्योग विभाग द्वारा जमीन के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल क्लस्टर के लिए 18.601 हेक्टेयर भूमि आवंटित है

 

विद्युत नगरी एवं कोल नगरी सारणी के समीप सुखा ढाना मे औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होने से क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे साथ ही युवा उद्यमियों को नए उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य शासन द्वारा जमीनें आवंटित कर उन्हें प्रोतसाहित करने का कार्य राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह,विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, नपा सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट, सरपंच जसवंत वरकडे, मंडल महामंत्री किशोर बरदे, प्रकाश शिवहरे, मंडल उपाध्यक्ष शिबू सिंह, वंदना पाटले मंडल मंत्री विनय मदने,ललित यादव परसों मसकोले योगेश बर्डे, तस्लीम मंसूरी,अशोक बारंगे,प्रकाश डेहरिया,मुकेश जयसवाल,राजू साहू, उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!