सीएम साहब! भोपाल पुलिस ने जो तानाशाह रवैया अपनाकर जबरदस्ती के बल मजदूर नेता को परेशान किया, ऐसे अफसरों पर कार्रवाई करे :- कामरेड मोदी
सारणी:- मंगलवार को कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेडा के वरिष्ठ मजदूर नेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड डॉ. कृष्णा मोदी ने मप्र के मुुुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ई-मेल पर पत्र लिखकर अवगत कराया कि, बीते 07 मार्च की सुबह थीटीआर भवन में भोपाल पुलिस ने जो सभी नियम-कानूनों को तोड़कर जबरन मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी कार्यालय में घुसकर मजदूर नेता पदनाधन को बिना सर्चिंग वारंट के उठाया। इससे प्रतीत होता है कि भोपाल पुलिस ने तानाशाह रवैया अपनाकर सीधे तौर पर मजदूर नेता पदनाधन पर भारतीय संविधान के तय कानूनों का उल्लंघन कर जबरदस्ती की कार्रवाई की। जबकि कामरेड गोस्वामी ने पुलिस जवानों से इस कारवाई के विषय में पूछताछ की तो उल्टा पुलिस ने मोबाइल लेकर गड़बड़ी पैदा की। अपने मजदूर साथियों के साथ हुए इस अपमान और जबरन भोपाल पुलिस की अपनी मनमानी कानूनी कार्रवाई से आहत और नाराज हुए डॉ. कृष्णा मोदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भोपाल पुलिस की कार्रवाई की घोर निंदा कर कहा कि मप्र के मुुुख्यमंत्री चौहान गंभीरता से उचित न्यायिक जांच कराकर मनमानी करने वाले पुलिस अधिकारियों पर शीघ्रता से कार्रवाई करे। डॉ. मोदी ने बताया कि अभी उनके साथियों पर हुई जबरन की कार्रवाई से उनको अपने बीते आठ दशक पूर्व 1942-43 के संघर्ष के दिन याद आ गए। उस समय भी डॉ. कृष्णा मोदी पर ऐसी ही कारवाई की गई थी। अब अपने मजदूर साथियों पर भी ऐसी तानाशाह बिना कारण पुलिस कार्रवाई से मोदी ने बहुत दुख जताया है। इंडियन फ्रीडम फाइट डॉ. कृष्णा मोदी ने मप्र के मुुुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उक्त घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेकर गैर कानूनी कार्यवाही करने वाले अफसरों, अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।