सारनी ब्लॉक टेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का गठन
सारणी। सारणी ब्लॉक टेंट एसोसिएशन की नई कार्यकािणी का गठन किया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं प्रदेश व जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसमें कार्यकारिणी में संरक्षक श्री सी जी शर्मा,अध्यक्ष हेमराज नागले, उपाध्यक्ष दिनेश मालवीय, सचिव दिलीप माठे, सह सचिव होरिलाल साहू, कोषाध्यक्ष दिलीप विश्कर्मा, को सर्वसम्मानित से मनोनीत किया गया।
इस कार्यक्रम में सारनी के टेंट डीजे केटर्श हलवाई फ्लावर वर्क ,लाइटिंग के अभी व्यापारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित हुये। तथा जिला अध्यक्ष- लल्लन सोनपुरे, उपाध्यक्ष सुनील मोखडे, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल धोटे एवं अन्य पदाधिकारियों ने नई
कार्यकािणी समिति का गठन कर विस्तार किया।
सतीश कोसे,अनवर खान, संजय पवार, संतोष साहू नरेंद्र विश्वकर्मा ,मुकेश डेहरिया, हरी बिंझाड़े ,प्रेम सलाम, संजय वाहने, पप्पू खान, सुभाष कनोजिया, गुप्ता केटर्श, बगडोना कि पद हेतु नवीन नियुक्ति की गई।
जिला उपाध्यक्ष सुनील मोखडे ने आभार वक्त किया गया एवं सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की