सारणी एवम् वृत्त शाहपुर में आबकारी और पुलिस के द्वारा ग्राम पलाश पानी, चापडा, शाहपुर, हीरापुर, पूंजी, चोपना, सिवनपाट में देसी विदेशी हाथ भट्टी महुआ लाहन जप्त कर कार्यवाही की गई

RAKESH SONI

सारणी एवम् वृत्त शाहपुर में आबकारी और पुलिस के द्वारा ग्राम पलाश पानी, चापडा, शाहपुर, हीरापुर, पूंजी, चोपना, सिवनपाट में देसी विदेशी हाथ भट्टी महुआ लाहन जप्त कर कार्यवाही की गई

 

सारणी। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14/09/ 2021 को कलेक्टर महोदय श्री अमनवीर सिंह बैस जिला बैतूल एवं एस पी सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक माहोरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विनिर्माण, बिक्री, संग्रहण एवम् परिवहन के रोकथाम हेतु वृत् सारणी एवम् वृत्त शाहपुर में आबकारी और पुलिस के द्वारा ग्राम पलाश पानी, चापडा, शाहपुर, हीरापुर, पूंजी, चोपना, सिवनपाट में सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में अलग अलग स्थानो से 12 पाव गोवा, 2 बियर,4 पाव देशी प्लेन मदिरा, 56 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा जब्त एवम् 250 किलो महुआ लाहन नष्ट कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क /च के अन्तर्गत 10 प्रकरण कायम किया गया है।जप्त मदिरा और नष्ट किये गए महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 20100 ₹ है। उक्त कार्यवाही के दौरान वृत सारणी प्रभारी श्री राजेश वट्टी, वृत्त शाहपुर प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक श्री गौरव पांडेय, आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिलीप कुमार भादे तथा समस्त आबकारी आरक्षक, नगर सैनिकों,थाना शाहपुर एवम् थाना चोपना पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!