सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया एवं विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन हेतु कैलेण्डर जारी
बैतूल:- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिलाष मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय कलेक्टर (पंचायत) बैतूल द्वारा सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया वर्ष 2021-22 अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों में ग्राम सामाजिक एनिमेटर सामाजिक अंकेक्षण एवं ग्राम सभा द्वारा गठित ग्राम संपरिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी नरेगा के वित्तीय वर्ष 2019-20 में किए गए कार्यों का भौतिक, मौखिक तथा दस्तावेजी सत्यापन एवं ग्राम सभा के आयोजन हेतु कैलेण्डर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त 2021 से प्रचलित सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया का विस्तृत कैलेण्डर की जानकारी ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।