सांसद डी डी उईके आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने बांस हितग्राहियों को ग्राम लोनिया पहुंचकर1152000 की राशि वितरित की
वनसुरक्षा समिति तवाढाना के 40 हितग्राहियों मैं प्रत्येक के खातों में 28800 की राशि जमा की गई।
सारणी। वन परीक्षेत्र सारणी के अंतर्गत ग्राम लोनिया में बांस हितग्राहियों को राशि वितरित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल सांसद डीडी उईके विशेष अतिथि आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे पहुंचे साथ ही साथ बैतूल वन मंडल अधिकारी उत्तर बेतूल सामान्य पुनीत गोयल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन एवं वन मंत्री कुंवर विजय शाह मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में वन वृत्त बेतूल के उत्तर वनमंडल बैतूल (सा0) के अंतर्गत वन परीक्षेत्र सारणी सा के परिक्षेत्र सहायक व्रत सारणी के अंतर्गत बीट लाडिआम,ढोकली के कक्ष क्रमांक आर एफ 350 ,351,353,355 मैं वन सुरक्षा समिति तवाढाना मैं यूएनडीपी जीईएफ योजना अंतर्गत बांस भिर्रो की सफाई का कार्य 40 हितग्राहियों के माध्यम से किया गया था। वर्ष 2021 जनवरी से बांस भिर्रा सफाई कटाई उपरांत भिर्रो से 40000 बांस साइज मीटर का विदोहन हुआ बांसो को 36/-रुपए प्रति नग के हिसाब से वन सुरक्षा समिति तवाढाना द्वारा विक्रय किया गया वर्तमान में 40000 को विक्रय किया जा चुका है। जिससे राशि 144000 वन विभाग को प्राप्त हुए इस राशि का 80% हितग्राहियों को कुल 115200 की राशि मैं 40 हितग्राहियों में प्रत्येक हितग्राहियों को28800 रुपए की राशि हितग्राहियों के खाते में जमा किया गया तथा 20% राशि 288000 समिति के खाते में जमा किया गया। जिससे समिति के माध्यम से ग्राम विकास कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर बैतूल सांसद दुर्गादास उईके जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हितग्राहियों से कहा कि हम जनजातिय समाज के लोगों का मुख्य स्रोत वन है हम एक दूसरे के पर्याय हैं हमारे पूर्वज वनों से ही अपनी जीविका चलाते आए हैं इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हमें वनों की सुरक्षा करनी चाहिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए सभी को प्रेरित करें साथ ही साथ उन्होंने मुर्गी पालने पशुपालने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने समस्त हितग्राहियों को बधाई देते हुए वितरित राशि को उचित जगह उपयोग करने को कहा जैसे बच्चों की शिक्षा जीवन स्तर को बेहतर करने की समझाइश दी साथ ही साथ विधायक पंडाग्रे जी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों से अपील की कि जल्द से जल्द कोविड-19 वैक्सीन लगाएं असामाजिक तत्वों की बहकावे में आकर इस से डरे नहीं। यह पूर्णतः सुरक्षित है इसे मैंने भी लगाया है और मैं स्वस्थ हूं । आप भी लगाएं वन मंडल अधिकारी उत्तर बैतूल श्री पुनीत गोयल ने भी समस्त हितग्राहीयो के कार्य की सराहना करते हुए कहां की मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मूल्य पर बांस का विक्रय हुआ है जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं और मैं हमेशा मैं आपके साथ हूं आप मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते रहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मौर्य नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा वन विभाग से वन मंडल अधिकारी सारणी श्री विजय मौरे विजय बारस्कर अमित साहू महामंत्री प्रकाश शिवहरे मंडल मंत्री कुबेर डोंगरे ग्रामीण नेता केऊलाल यादव सुनील भारद्वाज दिनेश यादव योगेंद्र सोनारे परशुराम वीरू सोनारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।