समस्त जिला बैतुल AVD (अल्टरनेट वेक्सीन डिलेवरी) कर्मचारी ने भुगतान के संदर्भ में कलेक्टर को ज्ञापन सौप की भुगतान की मांग
बैतूल।वैश्विक महामारी के चलते पूरे जिले में अपनी सेवा देते हुए जिले के समस्त विकाश खंड (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में AVD के पद पर कार्यरत है तथा विगत कई वर्षो से सेवा दे रहे हैं कोविड-19 जैसी महामारी (एवं) टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में स्वास्थ्य विभाग का कार्य भार समालते आ रहे हैं
परन्तु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18माह से AVD का भुगतान नही किया जा रहा है ओर सेवाएं पूरी ली जा रही हैं कोविड -19 टीकाकरण ,पल्स पोलियो , जैसे सम्पूर्ण कार्य avd के माध्ययम से किया जा रहा है अतः महोदय जी से निवेदन है कि समस्त AVD का भुगतान करवाने की मांग की है ज्ञापन सौंपने वाले में कोमल राठोर, मनोज सिंह, सुनील मोरले, राकेश मोरले, मनोज बिहारे, सलीम , कमल यादव, सुनील जावलकर मौजूद थे