समझाईश के बाद खानाबदोश घुमन्तु व्यक्तियों ने कोविड टीकाकरण हेतु जताई सहमति।
15 लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन
बैतूल। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा के क्षेत्र में हाईवे पर महाराष्ट्र एवं राजस्थान प्रदेश के व्यक्ति जीविकोपार्जन हेतु डेरा लगाकर रहते हैं और अन्य ग्रामों में घूम-घूम कर अपना कार्य करते हैं। कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान जब विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य टीम निरीक्षण हेतु जा रही थी, तभी घुमन्तु लोगों की एक टुकड़ी पर स्वास्थ्य टीम की नजर गई। स्वास्थ्य टीम द्वारा उनसे कोविड टीकाकरण की स्थिति जानने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे इधर-उधर जीविका का साधन जुटाने के लिए घूमते रहते हैं, इसलिए उन्होंने कोविड का टीका नहीं लगवाया है। साथ ही यह भी बताया कि इस टीके से कहीं बीमार ना पड़ जायें इसलिए टीका नहीं लगवाना चाहते और उन्होंने टीका लगाने से साफ इंकार कर दिया।
खंड चिकित्सा अधिकारी सेहरा डॉ. उदय प्रताप सिंह तोमर एवं खंड विस्तार प्रशिक्षक श्रीमती चन्द्रगीता पद्माकर द्वारा उन्हें कोविड टीका लगाने के फायदे एवं टीका नहीं लगाने के नुकसान के बारे में समझाईश दी गई। समझाईश के बाद घुमन्तु लोगों द्वारा टीकाकरण हेतु सहमति जताई गई एवं 15 लोगों द्वारा कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया गया। साथ ही समयावधि पश्चात् द्वितीय डोज लगाने की बात भी कही।