श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर मंडल पट्टन मे संगठन पर्व बूथ समिति गठन का कार्य संपन्न।
,कुंडई,खंबारा निंबोटी, चिचंडा, खेड़ी ,देवनाला, आदि बूथों पर जाकर बूथ समिति, पन्ना समिति का निर्माण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुधा चंद्रा ने कहा कि ,पार्टी का यह दिशानिर्देश बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने हेतु किया जा रहा है ।विस्तारक देवदास खाडे ने कहा कि पन्ना समिति का निर्माण आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी पूर्वोत्तर तैयारी कर अपने बूथ के सिपाही मजबूत कर उसे बूथ को मजबूत करना है। मंडल अध्यक्ष राजेश सोना रे ने सभी बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया इसी कार्यक्रम में जिला पंचायत के सदस्य हरिराम नागले जी ने प्रत्येक बूथ पर बूथ के कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर बूत समिति के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्गेश खाड़े, अरुण पठारे, राजेश पवार ,ओझा पठारे, मनोहर बोबडे ,हेमराज, कावड़कर रामदयाल कसारे ,राजू कवडकर कृष्णा बर्थडे ,राजेंद्र गायकवाड ,भाव राव गायकवाड, धनराज बारस्कर मनोज देशमुख गणेश कोले सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।