शोभापूर वेकोली चिकीत्सालय में चालु हुआ कोवीड-19 का टीकाकरण केन्द्र
टीकाकरण के लिए जागरूक नगरवासी, शोभापुर टीकाकरण केंद्र पर उमड़ी भीड़:-
सारनी।आज शोभापुर कॉलोनी के वेकोली चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ हो गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्म जयंती दिवस 11 अप्रेल से लेकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती दिवस 14 अप्रेल तक टीकाकरण अभियान को टीकाकरण उत्सव के रूप में मनाया जाएगा ।
शोभापूर वेकोली चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र के शुभारंभ पर वेकोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ मिलींद मोधे नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा भाजपा मंडल महामंत्री किशोर बरदे प्रकाश शिवहरे बीएमएस युनियन के अध्यक्ष प्रकाश राव एचएमएस युनीयन के महामंत्री अशोक नामदेव कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोडे स्वास्थ्य सुपरवाइजर मधुकर सूर्यवंशी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहाँ की शोभापुर के वेकोली चिकित्सालय में कोविड- 19 टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ हुआ 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति कोविड-19 का टीका आवश्यक रूप से लगवाए ।टीकाकरण केंद्र पर मास्क लगाकर ,2 गज की दूरी का पालन कर टीकाकरण करवाएं इस अवसर पर जगदीश पवार प्रवीण सुर्यवशी अशोक बारगे रविन्द्र पान्से देवेन्द्र सोनी अजय साकरे प्रकाश डेहरीया योगेश बर्डे बापू कडवे एवं अन्य नगरवासी उपस्थित थे