शोभापुर डिस्पेंसरी और केंद्रीय विद्यालय सारणी में सोमवार होगा टिकाकारण

RAKESH SONI

शोभापुर डिस्पेंसरी और केंद्रीय विद्यालय सारणी में सोमवार होगा टिकाकारण

सारनी:-भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे एवं कोविड टिकाकरण अभियान के भाजप मंडल प्रभारी किशोर बरदे, सह प्रभारी भीम बहादुर थापा ने प्रेस नोट जारी कर बताया की सोमवार 14 जून को नगर पालिका क्षेत्र सारणी के अंतर्गत शोभापुर डिस्पेंसरी और केंद्रीय विद्यालय सारणी के कोविड टिकाकरण केंद्रों पर को भी टीकाकरण का कार्य किया जाएगा जहाँ ऑनलाइन स्लॉट बुक करा चुके लोगो के अलावा आधार कार्ड दिखाकर कोविड का टीका लगाया जाएगा।
नपा क्षेत्र सारणी के समस्त नागरिक गणों से भाजपा के मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे, भाजपा टिकाकरण अभियान के मंडल प्रभारी किशोर बरदे, सहप्रभारी नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ने अपील कि है की आज सोमवार को केंद्रीय विद्यालय सारणी एवं शोभापुर डिस्पेंसरी पर 18 साल से अधिक आयु के सभी युवा एवं वृद्ध नागरिक गण पहुंचकर अपना आधार कार्ड दिखाकर वैक्सीन जरूर लगाएं। टिकाकरण प्रातः 9:00 बजे से 4:30 बजे तक वैक्सीन होग कोविड के प्रथम डोज और प्रथम वैक्सीन लगने के बाद 84 दिन हो गए हैं तो वह भी आकर वैक्सीन का दुसरा डोज लगा सकते है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!