शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक सुपरवाइजर
सारनी:- शासकीय महाविद्यालय सारणी की राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रमिला वाधवा के संरक्षण एवं निर्देशन में ग्राम जुआझर में आयोजित है। प्राचार्य ने बताया की महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा प्रति दिवस भिन्न-भिन्न विषयों पर केंद्रित गतिविधियां आयोजित की जा रही है| जिसके अंतर्गत आज बाकुड़ क्षेत्र के सुपरवाइजर डॉ एस .एल.काटोलकर , प्रधान पाठक प्राथमिक शाला जुआझर के श्री सुनहरी यादव, श्री ठाकुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकुड़ की अधिकारी गीता मंडल पहुंचे जिन्होंने शिविरार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी कोरोना महामारी, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग इत्यादि की जानकारी दी | डॉक्टर काटोलकर ने बताया की ग्राम जुआझर उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला एक पिछड़ा गांव है | जहां पर जन जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है | उन्होंने इन विभिन्न बीमारियों के फैलने की मुख्य वजह ,जानकारी के अभाव को बताया | डॉ मंडल ने इन बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं| प्राथमिक शाला जुआझर के प्रधान पाठक ने बताया की विद्यार्थी प्राथमिक स्तर पर तो शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं| परंतु सड़क मार्ग के खस्ताहाल की वजह से विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गांव से बाहर जाने में कठिनाई महसूस करते हैं। जिसकी वजह से यहां का शिक्षा स्तर कमजोर है। कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप पंद्राम एवं सहायक राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्री आर सी गुजरे के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक ग्राम बाकुड़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य जन जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया इस अभियान में भूतपूर्व स्वयंसेवक दीना सकोम, ब्रजलाल कुमरे स्वयं सेवक दल के लीडर उमेश बचले, कमलेश मांझी ,संस्कार, ब्रोजेन सिकंदर, सूरज ,आदित्य नारायण, सोहन उइके, रोहित उइके एवं महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे|