शासकीय महाविद्यालय बागडोना में सीट बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन

RAKESH SONI

शासकीय महाविद्यालय बागडोना में सीट बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन

सारनी:-  शासकीय महाविद्यालय बागडोना मे बी.ए. प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने हेतु आशीष खातरकर के नेतृत्व में प्राचार्य महोदया को विद्यार्थियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, शासकीय महाविद्यालय बागडोना में बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 430 सीटें ही है जोकि वर्तमान समय में पर्याप्त नहीं है शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी एडमिशन करवाने प्रतिदिन कॉलेज आ रहे हैं किंतु सीट पर्याप्त नहीं होने के कारण वह अपने एडमिशन नहीं करवा पा रहे हैं। जिसमें मीना गिरी, संदीप ईवने, गौरी वट्टी सहित अन्य विद्यार्थी आज एडमिशन करवाने बगदाणा कॉलेज आए थे। बागडोना शासकीय कॉलेज में अध्ययन करने की इच्छा रखने वाले अधिकतर विद्यार्थियों का संबंध गरीब वर्ग से होने के कारण वे अधिक दूरी तय कर अन्य किसी शहर और क्षेत्र में विद्यार्थियों को अध्ययन करने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान आशीष खातरकर, अनिकेत पन्द्राम, अंकित सरेयाम, आरती कुशवाहा, अमोल शहाने, अंजलि सरियाम, इशरत खान, सोनम ऊईके, शंकर गुप्ता, आशीष ऊईके, पूनम सरकार, निकिता शाकले, नेहा माखाल, रोहित ऊईके, गन्नू धुर्वे, वंदना नर्रे, अंजलि तुमडाम, आशु परते, रोहित ऊईके, सोहन ऊईके, विशाल धुर्वे, आशीष ऊईके, विजय मसकोले, सहित अत्यधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!