वेकोली पाथाखेड़ा क्षेत्र में पहली बार डांस प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर को
सारणी। वेकोली पाथाखेड़ा क्षेत्र में पहली बार डांस प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर को होने जा रहा है, जिसमें जिलेभर के प्रतिभागी जो डांस में अपना हुनर दिखाना चाहते हैं वे इस डांस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। जानकारी देते हुए द हिप हॉप अड्डा क्रू ग्रुप के आयोजक संदीप सिंह, अभिजीत सोनारिया, और सिद्धार्थ मालवीय ने बताया कि अभी ऑनलाइन ऑडिशन प्रारंभ है, जिसकी अंतिम तिथि 2 अक्टूबर है। कोई भी प्रतियोगी सोलो, डूइट व ग्रुप डांस ऑनलाइन के माध्यम से हिप हॉप अड्डा पर जाकर अपना डांस का वीडियो भेज सकते हैं। ऑनलाइन ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों का डांस कम्पीटीशन 3 अक्टूबर को प्रेम नगर पाथाखेड़ा आस्था मेडिकल के पास स्थित द हिप हॉप अड्डा क्रु डांस सेंटर में होगा एवं जिसका फिनाले 11 अक्टूबर को पाथाखेड़ा के गायत्री मंदिर ग्राउंड में किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए प्रतिभागी उक्त नंबर 7415262938, 9131514624 एवं 9131029133 पर संपर्क कर सकते हैं।