विस्तारक योजना को लेकर भाजपा मंडल पट्टन की बैठक संपन्न ।
सारणी:-श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष मे भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की विस्तारक योजना के अंतर्गत भाजपा मंडल पट्टन में जिला महामंत्री श्री सुधाकर पवार , मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ,मंडल विस्तारक देवीदास खाडे ,मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे ,जिला पंचायत सदस्य प्रभात पट्टन हरिराम नागले, वरिष्ठ नेता रहीम दीवान के मुख्य अतिथि में विस्तारक योजना की सभी बूथ अध्यक्ष, ग्राम केंद्र संयोजक, ग्राम केंद्र विस्तारक ,मंडल के पदाधिकारी एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के मंडल पदाधिकारियों, की उपस्थिति में एक वृहत बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला महामंत्री सुधाकर पवार एवम् सुधा चंद्रा के कर कमलों के द्वारा भारत माता एवं भाजपा के पित्र पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को विस्तारक योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विस्तारक योजना अंतिम छोर के कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति से लेकर पन्ना प्रभारी तक सभी बड़े पदाधिकारियों को पहुंचना है। 1 महीने का पूरा प्रवास करना है, और प्रवास के दौरान बूथ समितियों का सत्यापन कर बूथों में पन्ना प्रभारी समिति का निर्माण करना प्रमुख करणीय कार्य है। इसलिए सभी भारतीय जनता पार्टी के मंडल पदाधिकारी ग्राम केंद्र के विस्तारक कमर कस लें, आगामी 20 तारीख से 30 तारीख के बीच 10 दिनों में सभी कार्यकर्ताओं को सभी बूथ अध्यक्षों को 10, 10 घंटे प्रतिदिन देना अनिवार्य है ,ताकि पार्टी की स्थिति को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि हमारे संगठन के मंडल पट्टन में पधारे जिले के महामंत्री को हम आश्वासित करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी मंडल पट्टन में सभी 65 बूथों पर 11 ग्राम केंद्र विस्तारक के साथ बूथों की टोली एवं समस्त पन्ना प्रमुखों का समिति का निर्माण हम कर अवश्य शीघ्र अति शीघ्र जिले में प्रस्तुत करेंगे ।मंडल के विस्तारक देवीदास खाडे जी ने भी विस्तार पूर्वक विस्तारक योजना को बूथ अध्यक्षों के बीच रखा इस कार्यक्रम को पट्टन के जिला पंचायत के सदस्य माननीय हरिराम नागले जी ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल महामंत्री मलखान सिंह ,अमरनाथ ,दुर्गादास धोटे ,राजेश महाले ,उमेश साहू ,दशरथ गावड़े, चंदन पवार, शीतल राठौर ,भागवत बारस्कर, वामन राव देशमुख ,सहित सभी बूथ अध्यक्ष को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।