विश्व हिंदू परिषद कि प्रखंड बैठक संपन्न।
घोड़ाडोंगरी। रविवार दोपहर 12:00 बजे घोड़ाडोंगरी के रेलवे कॉलोनी स्थित माता चंडी मंदिर में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में अभी तक के किए हुए कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों एवं संगठन के कार्य विस्तार को लेकर के योजना बनाई गई। आगामी कार्यक्रमों में विशेष रुप से धर्म रक्षा निधि संग्रह कार्यक्रम की योजना बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी एवं जिला कोषाध्यक्ष अशोक वैद्य ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हमेशा से हिंदू समाज की अस्मिता एवं आस्था की सुरक्षा करता आया है। गौ रक्षा का हो या धर्मांतरण जैसे गंभीर मुद्दे पर हमेशा काम करता आया है हिंदू समाज की सुरक्षा मठ मंदिरों की सुरक्षा हिंदू कन्या रक्षा हमारा पहला कर्तव्य है ।बैठक में प्रखंड अध्यक्ष एनपी सिंह ने संगठन का कार्य विस्तार करने की दृष्टि से हर्षित नामदेव को नगर सह संयोजक मनीष ठाकुर नगर गौरक्षा प्रमुख नयन कैथवास को नगर सत्संग प्रमुख के दायित्व की घोषणा की बैठक में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी ,जिला कोषाध्यक्ष अशोक वैद्य ,जिला सेवा प्रमुख दीपक धोटे ,प्रखंड अध्यक्ष एनपी सिंह प्रखंड, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, प्रखंड संयोजक चित्रांश इरपाचे, नगर अध्यक्ष त्रिभुवन पांडे, नगर संयोजक आयुष मालवीय उपस्थित रहे।