विश्व कैंसर दिवस साइकिल यात्रा।

RAKESH SONI

विश्व कैंसर दिवस साइकिल यात्रा।

बैतूल। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने, रोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकार व सामाजिक संगठन द्वारा मनाया जाता है इसी क्रम में मेजर ध्यानचंद कैंसर जागरूकता मिशन बैतूल द्वारा विगत कई वर्षों से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भारत भारती आवासीय विद्यालय के खेल शिक्षक नितेश राजपूत द्वारा 123 किलोमीटर की साइकिल यात्रा बैतूल से मुलताई तक का आयोजन कर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने तथा शारीरिक रूप से मजबूत करने के लिए किया जा रहा है ताकि आज की युवा पीढ़ी अपने आप को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखें और प्रतिदिन व्यायाम व अपने छोटे-मोटे कार्य को साइकिल द्वारा पूर्ण करें ताकि पर्यावरण भी दूषित ना हो और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे। इससे पूर्व भी नितेश राजपूत अपनी साइकिल के माध्यम से सैनिकों के सम्मान में अमरावती,मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर भोपाल और सलकनपुर, इंदौर की यात्रा कर चुके है। इस प्रकार नितेश राजपूत 20 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुके है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!