विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं दर्जन भर गाँव का दौरा कर किया कई विकास कार्यो का लोकार्पण

RAKESH SONI

विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

दर्जन भर गाँव का दौरा कर किया कई विकास कार्यो का किया लोकार्पण

सारनी। विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने शुक्रवार को घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के दर्जन भर गांवों का दौरा किया। चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं अनेक विकास कार्यो का लोकार्पण किया। जांगड़ा में सड़क की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर सचिव को फटकार लगाई एवं जनपद सीईओ को तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया। चौक मोहल्ला में हैण्डपम्प लगवाने की घोषणा की। रोजगार के लिए मनरेगा के काम तत्काल प्रारंभ के लिए सीईओ को निर्देशित किया। वन ग्राम भोपाली में तेंदूपत्ता का पैसा भुगतान करने के किए वन अधिकारियों से चर्चा की।

विधायक डॉ पण्डागरे ने ग्राम सिताकामथ में विधायक निधि से 5 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। ग्रामीणों की मांग पर सिताकामथ में 100 मीटर सीसी रोड एवं एक चौपाल निर्माण की घोषणा की। भोपाली मेला स्थल पर विधायक निधि से 2 लाख की लागत से बने चौपाल का लोकार्पण किया। ग्राम मरकाढाना में 10 लाख की लागत से निर्मित पुस्तकालय भवन एवं एवं 4 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि एक एक गांव का सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम व्यक्ति का अंत्योदय ही हमारा मिशन है। ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने सभी ग्रामीणों से अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने की अपील की।

 

 ग्राम जजंबोडी में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की गुणवत्ता सही नही पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं वहीं से फोन लगाकर पीडब्लूडी के इंजीनियर को फटकार लगाई। विधायक ने कलेक्टर अमनवीर सिंह वैश्य को फोन लगाकर घटिया भवन की जांच एवं निर्माण एजेंसी और सबंधित अधिकारी के खिलाफ कारवाई करने के लिए कहा। विधायक ने जजंबोडी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने जामखोदर,बेलेंड, डंगवा एवं विक्रमपुर गांव का दौरा किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं वैक्सीन लगवाने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह,मण्डल अध्यक्ष मोहन मोरे,फूलचंद यादव,दीपक सिनॉटिया,सुरेंद्र नर्रे,राकेश वर्मा,ललित यादव,खेमचंद धाकड़े,देवी यादव,परशु मर्सकोले,रूपेश सिनॉटिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!