विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही पर दुधारू गाय की मृत्यु
सारणी। सारणी की ए•बी टाइप कॉलोनी वार्ड क्रमांक 13 निवासी राजाराम सुरजाहे कि गाय 15 जून 2021 को रात में घर नहीं लौटी जिस पर 16 जून की सुबह राजा राम ने अपनी गाय की तलाशी शुरू की । तलाशी करने पर ए•बी टाइप के ओल्ड-बी क्रमांक 2 के पीछे बिजली के तार के ऊपर गाय मृत अवस्था में पाई गई।
उक्त स्थान पर दो स्ट्रीट लाइट है, और बिजली के तार पर पेड़ की शाखाएं झूल रही हैं, गौरतलब है कि एक तरफ लंबे समय से सारनी शहर में विद्युत वितरण विभाग के माध्यम से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटी जा रही है वहीं दूसरी तरफ मेंटेनेंस ना करने की वजह बिजली का तार टूट कर ज़मीन पर गिर गया जिसकी चपेट में आने से गाय की मृत्यु हो गई।
इस संबंध में एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट आदिल खान का कहना है कि विद्युत वितरण के ज़िम्मेदार कर्मचारी या अधिकारी के ऊपर गौ-हत्या एवं मध्य प्रदेश गौ-हत्या अधिनियम के अंतर्गत व अन्य विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। आदिल ने बताया कि जिस गाय की मृत्यु हुई है वह काफी स्वस्थ और दुधारू गाय थी जो संभवतः आम खाने के लिए उक्त स्थान पर पहुंची थी जहां पर निचे पड़े बिजली के तारों की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।
थाने पहुंचा मामला
गाय के मालिक राजाराम सुरजाहे के माध्यम से गाय की मृत्यु के संबंध में थाने में विद्युत वितरण विभाग के सब इंजीनियर पर मामला पंजीबद्ध करने और मृत गाय का पोस्टमार्टम करवाने हेतु आवेदन दिया गया है।
इनका कहना है
पंचनामा बनाया गया है, तार क्यों टूटा इस संबंध में जांच करवाई जाएगी।
प्रमोद वरखडे़, जे•ई विद्युत वितरण विभाग सारणी