वार्षिक उत्सव के लिए बैठक का आयोजन
सारनी:- स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है निशुल्क नेत्र शिविर तथा नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ भी संपन्न होंगे वर्ष 1981 में गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने यहां 15 दिसंबर को वेद माता गायत्री जी की प्राण प्रतिष्ठा की थी तभी से यह आयोजन प्रतिवर्ष दिसंबर माह में होता चला आ रहा है कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए सारणी प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पांसे जी ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी के लिए रविवार बैठक लेकर प्रभार वितरित किए गए हैं विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है सोमवार 4:30 बजे व्यापारी वर्ग व गायत्री परिवार सदस्यों की बैठक रखी गई है 11 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे निशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण शिविर के लिए अधिक से अधिक रोगियों का पंजीयन कराकर उपचार लाभ उठाएं 25 नवंबर से प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी