वसंत पर्व के अवसर पर होंगे अनुष्ठान संकल्प
सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में वसंत पर्व के शुभ अवसर पर उजड़ते सारणी नगर एवं पाथाखेड़ा नगर के पुनर्निर्माण तथा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए धर्म ध्वजारोहण के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती पूजन, पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार भी कराए जाएंगे कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पानसे ने बताया कि वसंत पर्व को गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी अपना आध्यात्मिक जन्मदिवस मानते थे यह उल्लास और उत्साह का प्रतीक पर्व है किसी भी कार्य की शुरुआत के लिए अनुकूल दिन है
गायत्री परिवार द्वारा सभी धार्मिक राष्ट्रीय महत्व के पर्व त्योहारों के अवसर पर सक्रिय भागीदारी करके जनमानस के नैतिक, आध्यात्मिक व राष्ट्रीयता की भावना के जागरण का पूरा पूरा प्रयास किया जाता है बसंत पर्व के अवसर पर 40 दिन का साधना अनुष्ठान प्रारंभ होगा जो होली तक चलेगा इस अनुष्ठान से विशिष्ट आध्यात्मिक उर्जा, मनोबल तथा संकल्प बल की वृद्धि होती है विशेष कर युवाओं को शीघ्र लाभ मिलता है इसलिए अधिक से अधिक परिजनों को इस साधना हेतु प्रेरित किया जा रहा है