लड़की हु लड़ सकती हूं की थीम पे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव
शिप्रा बिसोने प्रत्यशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 6
घोड़ाडोंगरी। आगामी दिनों में पंचायत चुनाव होने वाले है और प्रत्याशी शिप्रा बिसोने जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 6 से अपनी दावेदारी कर रही ।पति चंद्रभान बरोदे मेहरा समाज के जिला अध्यक्ष है साथ ही कांग्रेस पार्टी के युवा नेता है। अब देखना ये है कि मध्यप्रदेश के बेतुल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 6 शिप्रा बिसोने को कांग्रेस समर्थन देती है या नही।शिप्रा एक युवा नेत्री है जो लगातार 4 वर्षों से समाज सेवी कर रही है,इन्होने अपने जिला पंचायत सदस्य चुनाव में राष्ट्रीय महाचसिव प्रियंका ग़ांधी के नारे के साथ लड़की हु लड़ सकती हूं के नारे के साथ रणभूमि में जा चुकी है।
Advertisements
Advertisements