लॉकडाउन के दूसरे दिन भी नगरीय निकाय में पसरा रहा सन्नाटा, किया नपा ने सेनेट्राइज
सारनी। शुक्रवार की रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे के 56 घंटे के लॉकडाउन जिला प्रशासन द्वारा घोषित किया गया था। रविवार को भी लॉकडाउन का असर सारनी नगरीय निकाय में देखने को मिला। जहां आमजन ने कोविड-19 की बढ़ती चैन को रोकने हेतु अपने घर पर रहकर लॉकडाउन को सफल बनाने में मदद की। वही सारनी में एसडीओपी अभयराम चौधरी, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान तथा पाथाखेड़ा, बगडोना, कालीमाई, शोभापुर में पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरयाम सहित पुलिसकर्मियों ने गस्त कर जिला प्रशासन के आदेश का पालन किया। वही नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगरीय निकाय के सार्वजनिक स्थानों पर सेनेट्राइज किया गया। जिसमें बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, शॉपिंग सेंटर सारणी, पाथाखेड़ा बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर सेनेट्राइज किया गया। जबकि जिला एवं पुलिस प्रशासन की अपील पर दो दिनों के लॉकडाउन के चलते नपा क्षेत्र सारनी की सड़को पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। इस बार के लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती में बेहद कमी देखने को मिली है। जबकि दूसरी पुलिस द्वारा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों से पाथाखेड़ा, बगडोना, शोभापुर, कालीमाई में लॉकडाउन का पालन आमजनता से करने की पूर्ण अपील की गई साथ ही आमजनता ने सफलता पूर्वक इस अपील को मानकर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में मदद की। इसके साथ ही पुलिस द्वारा निर्धारित किए गए प्वाइंटों पर पुलिस बल तथा नगर रक्षा समिति के सदस्यों को तैनाती भी की गई ताकि किसी तरीके से कोई भी लॉकडाउन के नियमों को तोड़ ना सके। जबकि कोयला खदान, सतपुड़ा पावर प्लांट में ड्यूटी हेतु जाने वाले कर्मियों के आई कार्ड की जांच की गयी। ताकि बेवजह कोई सड़कों पर कोई ना घूमे।