लकवाग्रस्त उमा पाल ने स्वप्रेरणा से कराया कोविड टीकाकरण
बैतूल
श्रीमती उमा पति श्री भैयालाल पाल निवासी गऊठाना बैतूल विगत 11 माह से लकवा ग्रस्त हैं। श्रीमती उमा के पति श्री भैयालाल पाल कलेक्ट्रेट बैतूल में वाहन चालक के पद पर पदस्थ हैं । श्री पाल अपनी पत्नी श्रीमती उमा को लेकर शासकीय प्राथमिक शाला गउठाना के कोविड टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंचे। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती आशा उबनारे द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी सेहरा डॉ. उदय प्रताप सिंह तोमर के निर्देशन में श्रीमती उमा पाल को कोविड का प्रथम टीका लगाया गया।
पाल दंपत्ति ने बताया कि हम टीकाकरण कराने स्वयं की इच्छा से आए हैं, ताकि इस बीमारी को हरा सकें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार भट्ट ने बताया कि एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर विरोध भी दिखाई दे रहा है जिन्हें पर्याप्त समझाइश देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं कुछ समझदार लोग स्वयं आगे आकर टीकाकरण करवा रहे हैं यह समाज के लिए एक प्रभावी सन्देश है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और बीमारी से बचाव हेतु एक कारगर उपाय है। महामारी के इस दौर में सभी को आगे आना चाहिए और कोविड टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए।