राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 51 वां संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस व 51 वां संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को आईसीएच बिल्डिंग में एक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी और ठेका श्रमिकों को चिकित्सा की जानकारी दी। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय रघुवंशी ने कहा कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर बिना समय गवाएं प्राथमिक उपचार कराना आवश्यक होता हैं इसके बाद ही सभी प्रकार की जांच कर उपचार किया जाता हैं। इस कार्यक्रम में डॉक्टर नितेंद्र सिंह ने कहा कि दुर्घटना को रोकने के लिए सभी लोगों को सुरक्षा के उपकरणों का इस्तेमाल सदैव करना चाहिए तब ही दुर्घटना से बचा जा सकता हैं। पावर प्लांट के पीआरओ देवेंद्र नागले ने बताया कि सोमवार शाम को एक टेली फिल्म का प्रदर्शन किया गया और मंगलवार को संरक्षा विषय पर तात्कालिक भाषण स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।