राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई
बैतूल:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दो व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 12 मई 2021 को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 2003 के प्रावधानों के तहत् जिला तंबाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. मिलन सोनी द्वारा जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को तंबाकू के उपयोग से होने वाले रोगों तथा उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी। इस जागरूकता अभियान में कोविड अनुकूल व्यवहार के नियमों का पालन किया गया। जिला चिकित्सालय परिसर में दो व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि भी वसूली गई।
Advertisements
Advertisements