राज्यपाल ने शाहपुर में चार करोड़ उनतीस लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का अवलोकन किया

RAKESH SONI

राज्यपाल ने शाहपुर में चार करोड़ उनतीस लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का अवलोकन किया

ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में भवन होगा उपयोगी

बैतूल। प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने मंगलवार को जिले के शाहपुर में चार करोड़ उनतीस लाख की लागत से पीआईयू द्वारा निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यहां चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही भर्ती मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। श्री पटेल ने यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी हासिल की। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने उनको यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी मुहैया करवाई। गौरतलब है कि शाहपुर क्षेत्र के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में नया भवन उपयोगी सिद्ध होगा। सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, उप प्रधान श्री नरेश फाटे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!