युवा कांग्रेस ने दी मृत किसानों श्रद्धांजलि
भैंसदेही:- भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिड़ली में युवा कांग्रेस द्वारा जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल जी, विधानसभा अध्यक्ष महेश थोटेकर जी के निर्देशन पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवदयाल लोखंडे जी के मार्गदर्शन पर यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या को लेकर केंद्र कि मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया एवं मृत किसानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिरड़ी युवा कांग्रेस के साथियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है एवं केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे एवं अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवदयाल लोखंडे , जनपद पंचायत अध्यक्ष रामचरन इरपाचे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखनंदन करोड़े,रामदयाल लोखंडे, गणेश टेकपुरे,घनश्याम आज़ाद, महादेव जितपुरे , जयराम टेकपुरे,चंदू धुर्वे,युवा नेता गोपाल आज़ाद,भागवत लोखंडे,अजय जितपुरे, प्रकाश कसरोडे,संजय लोखंडे,अंकुश आज़ाद,प्रवीण लोखंडे,अनिरुद्ध लोखंडे, चेतन आर्य, प्रशांत लोखंडे, सरद जितपुरे ,रविन्द्र लोखंडे , निखिल जितपुरे , विष्णु लोखंडे, आकाश टेकपुरे ,राजू लहरपुरे शुभम जितपुरे , दिपेश जितपुरे,राहुल जितपुरे,शिवम लोखंडे सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।