यादव शोर्य दिवस 18 नवंबर को भारतीय सेना मे यादव रेजिमेंट के गठन हेतु सम्पुर्ण भारत के कोने कोने से प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सोपेगी राष्ट्रीय यदुवंशम सेना:-इं•पवन यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय यदुवंशम सेना।

RAKESH SONI

यादव शोर्य दिवस 18 नवंबर को भारतीय सेना मे यादव रेजिमेंट के गठन हेतु सम्पुर्ण भारत के कोने कोने से प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सोपेगी राष्ट्रीय यदुवंशम सेना:-इं•पवन यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय यदुवंशम सेना।

 

 

 बैतूल । राष्ट्रीय यदुवंशम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं•पवन यादव ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से नोटिस जारी करते हुए अवगत कराया कि आज लद्दाख अगर भारत का हिस्सा है तो वह उन 120 यादवों की वजह से हे जो 1962 के रेजांगला युद्ध में चीन के 1600 सेनिको से मां भारती की रक्षार्थ आंखरी सांस तक आखरी गोली तक लङे लङले लङते शहीद होकर* यदुवंश की किर्ती को खुन से लिखकर अमिट कर दिया
मोत की मंङी मे जाके अपने बेटों के मोत की बोलिया दी है,
जब जब देश ने मांगा सर हम यादवों ने भर भर के झोलिया दी है।यादव रेजिमेंट का गठन न्याय संगत हक की मांग हे इसे हम लेके रहेंगे
18 नवम्बर यादव शोर्य दिवस पर राष्ट्रीय यदुवंशम सेना भारतीय सेना मे यादव रेजिमेंट के गठन हेतु सम्पुर्ण भारत के कोने कोने से विघप्ति के माध्यम से प्रधानमंत्री ओर रक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सोपेगी संगठन एवं समाज के सभी साथी अपने अपने प्रदेश संभाग जिला ब्लाक नगर के पदाधिकारी समाज की एकता ओर अखंङता का परिचय देते हुऐ अपने अपने नजदीकी जिला,पुलिस,तहसील,पोस्ट आफिस के माध्यम से एक साथ रेजिमेंट की मांग को लेकर ज्ञापन सोपेगे l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!