मोबाइल रिपयेरिंग कार्य के लिए विवेकानंद वार्ड के शरद को मिला 2 लाख का ऋण
जिला स्तरीय रोजगार/स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में मिला चेक
बैतुल। बैतूल शहर के विवेकानंद वार्ड निवासी श्री शरद बेले को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार हेतु दो लाख रुपए का ऋण मिला है। शासकीय बालक आईटीआई में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय रोजगार/स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा शरद को दो लाख रूपए ऋण का चेक प्रदान किया गया।
शरद बताते हैं कि वे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार हेतु मिली दो लाख रुपए ऋण राशि से वे मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य शुरू करेंगे। इस ऋण सहायता के लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हैं।
Advertisements
Advertisements