मेहरा समाज का होगा विशाल महासम्मेलन ।
मुलताई। 6 मार्च दिन रविवार को ग्राम घाट पिपरिया में मेहरा समाज का विशाल महासम्मेलन मुलताई विधानसभा के ग्राम घाट पिपरिया में आयोजित होगा
मेहरा समाज के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले ने बताया कि विश्व रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण एवं मेहरा समाज का मेहरा महोत्सव होने जा रहा है जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है जिसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है और उन्होंने समाज के सभी अन्य गणमान्य नागरिक से भी इस सम्मेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया
मेहरा समाज के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष सतीश बामने महिला जिलाध्यक्ष ज्योति नागले, नगर अध्यक्ष कम्मो पिपरदे ,के नेतृत्व में जो समाज के लोगों को सम्मेलन में आने का न्योता दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि मेहरा समाज के इस महासम्मेलन में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा एवं इस महासम्मेलन में समाज को एकजुट होकर कार्य करने की दिशा में भी योजना तैयार की जाएगी एवं इन्होंने इस महासम्मेलन में समाज के सभी वरिष्ठ जनों युवक-युवतियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।