मुस्लिम मंच ने मुस्लिम गौ पालक को गौ दान किया
ग्रामीण गौ शाला में गुड चारा चना खिलाया
बैतूल। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा इस बकरीद के अवसर पर गोदान का कार्यक्रम किया जा रहा है
इस कार्यक्रम इसका उद्देश्य पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम की हदीस को आम करना है जिसमें आपने फ़रमाया गाय का दूध शिफा है, गाय का घी दवा है, और गाय का मांस बीमारी है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा बकरीद के अवसर पर गौ माता को गुड़ चारा खिलाकर यह त्यौहार मनाया जाता है, इस वर्ष भी पूरे देश में 20, 21 एवं 22 जुलाई 2021 को विभिन्न स्थानों पर गौशालाओं में गाय को गुड़ चारा खिलाने के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में बैतूल में ग्रामीण गौ शाला में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गाय को गुड चारा चना खिलाया गया और मुस्लिम गौ पालक को गौ दान किया गयाIइस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक शारिक खान,जिला संयोजक नूर पाशा खान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फारूक अहमद ,शेख जमालुद्दीन जावेद खान,फिरोज खान युसूफ खां,अब्दुल फहीम, अनुराग चंदेलकर,राम दयाल चंदेलकर,योगराज घोडकी, गुणवंत करोची,किशन लोखण्डे, मनीष हजारे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे