मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan द्वारा प्रदेश में रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 की वृहद समीक्षा की गई।

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan द्वारा प्रदेश में रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 की वृहद समीक्षा की गई।
भोपाल :- वर्तमान रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में अब तक प्रदेश में 7 लाख 32 हजार पंजीकृत किसानों से 10 हजार 600 करोड़ राशि के 53 लाख 69 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है।

विगत रबी उपार्जन वर्ष में स्थापित 4 हजार 529 उपार्जन केंद्रों की तुलना में वर्तमान वर्ष में 4 हजार 588 उपार्जन केंद्रों से उपार्जन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए उपार्जन प्रक्रिया विधिवत रूप से जारी रखी जाए।

समस्त किसान बंधुओं को उपार्जन केंद्र, समय एवं तिथि की सूचना अग्रिम रूप से दी जाए ताकि उपार्जन केंद्रों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित होने की सम्भावना नगण्य हो। श्री चौहान ने सभी कृषक बंधुओं से उपार्जन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा उपायों के पालन की अपील की है।

कोरोना कर्फ़्यू के दौरान गरीब नागरिकों को राहत देने के क्रम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को 3 माह (अप्रैल, मई एवं जून) का अग्रिम खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। राशन वितरण के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत 4 करोड़ 77 लाख हितग्राहियों को 5 किग्रा प्रति हितग्राही प्रतिमाह के मान से माह मई एवं जून में 2 लाख 38 हजार मीट्रिक टन निःशुल्क गेहूं का वितरण किया जाएगा।

पात्र नागरिकों को अप्रैल, मई एवं जून माह में कुल 15 किग्रा प्रति व्यक्ति निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होने के साथ ही मई एवं जून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत कुल 10 किग्रा (5 किग्रा प्रतिमाह प्रति व्यक्ति) अतिरिक्त निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होगा।

इस प्रकार अप्रैल, मई एवं जून को मिलाकर प्रति पात्र नागरिक को कुल 25 किग्रा निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होगा।

इस प्रकार अप्रैल, मई एवं जून को मिलाकर प्रति पात्र नागरिक को कुल 25 किग्रा निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संकट के समय में प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi द्वारा गरीब परिवारों हेतु लिए गए जनहितैषी निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!