मासोद निवासी 70 वर्षीय कांति बाई ने कोरोना को दी मात
बैतूल:- जिले के विकासखंड प्रभापट्टन के ग्राम मासोद निवासी 70 वर्षीय श्रीमती कांति बाई पति श्री लखनलाल सोनी को सर्दी, खांसी, बुखार एवं श्वास लेने में अत्यंत कठिनाई की शिकायत थी। प्रभात पट्टन की रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा इनका कोरोना का सेम्पल लिया गया, जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोविड केयर सेंटर में भर्ती के समय इनका एस.पी.ओ.टू. 80 दर्ज किया गया। श्रीमती कांति बाई अत्यंत कमजोर थीं एवं भोजन करने में भी असमर्थ थीं। कोविड केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ. शशांक पाटनकर एवं स्टाफ द्वारा श्रीमती कांति बाई को हौसला बंधाया गया कि नियमित उपचार से कोरोना को हराया जा सकता है। पूर्ण उपचार एवं उचित देखरेख के बाद पूर्ण स्वस्थ होने के उपरांत 13 मई 2021 को इन्हें कोविड केयर सेंटर प्रभात पट्टन से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार अत्रे द्वारा शुभकामनाएं देकर डिस्चार्ज किया गया।
श्रीमती कांति बाई एवं उनके परिजनों द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का नि:शुल्क उपचार हेतु आभार व्यक्त किया गया।