मासांत तक जिले को सम्पूर्ण टीकाकृत करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने की जरूरत- कलेक्टर
जिले के जनप्रतिनिधि भी जुटेंगे टीकाकरण जागरूकता कार्य में
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित
समाजसेवी संस्थाएं भी जागरूकता के लिए आगे आईं
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि सितंबर माह के अंत तक जिले में कोविड टीकाकरण में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने की जरूरत है। हम सभी को टीकाकरण के जागरूकता अभियान में जुटना होगा। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की स्थिति कमजोर है, वहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है। श्री बैंस मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई श्री सुखदेव पांसे, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के इस कार्य में जागरूकता अभियान चलाकर माह सितंबर अंत तक जिले में लक्ष्यानुरूप कोविड टीका का फस्र्ट डोज शत प्रतिशत पूरा किए जाने के प्रयास करना होगे। इसके अलावा सेकेंड डोज के लिए पात्र व्यक्तियों का भी बैकलॉग भी इस दौरान पूरा करना होगा। इस महीने जिले में जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवी संगठनों एवं मैदानी सरकारी अमले से टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने के लिए क्षेत्र में विशेष सहयोग अपेक्षित है। बैठक में उपस्थित सांसद, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि टीकाकरण जागरूकता के लिए उनके स्तर पर भरपूर प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा लायंस क्लब एवं व्यापारी संघ ने भी टीकाकरण जागरूकता में मदद करने का आश्वासन कलेक्टर को दिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जहां टीकाकरण की स्थिति कमजोर है, वहां मोबाइल वेन के माध्यम से टीकाकरण करवाया जाए। साथ ही जो लोग टीकाकरण केन्द्र तक आने में असमर्थ हैं, उन्हें वाहन सुविधा उपलब्ध करवाकर टीका लगवाया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव से जहां आवश्यक हो वहां टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना की जाए। हाट बाजारों के स्थानों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था की जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री बैंस ने महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमण के प्रकरण बढऩे एवं प्रदेश के भी कतिपय स्थानों पर कोरोना संक्रमण के मामलों की जानकारी मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में कोरोना से बचाव के लिए हम सबको सजग रहने की जरूरत है। इसके लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं टीकाकरण के नोडल अधिकारी श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि जिले में 6 सितंबर तक लक्ष्य के विरूद्ध 8 लाख 44 हजार 295 लोगों को फर्स्ट डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह एक लाख 78 हजार 129 लोगों को सेकेंड डोज टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। बैतूल शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 101 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। जिले में लक्ष्य के अनुसार प्रथम डोज हेतु 3 लाख 60 हजार 942 हितग्राही शेष हैं।
बैठक में समूह के सदस्य श्री अभिषेक खंडेलवाल, श्री ब्रजआशीष पांडे, डॉ. अरूण जयसिंगपुरे, श्री मनोज भार्गव, श्री धीरज हिराणी, श्रीमती कंचन आहूजा, श्री पीएस बग्गा, श्री बंटी मोटवानी, श्री मंजीत सिंह साहनी, श्री विनय भावसार सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।