मातृ पितृ पूजन दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित करवाने  श्री योग वेदांत सेवा समिति ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

RAKESH SONI

मातृ पितृ पूजन दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित करवाने 

श्री योग वेदांत सेवा समिति ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

बैतूल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल प्रवास के दौरान मातृ पितृ दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित करवाने, छग सरकार की तरह प्रदेश के प्रत्येक विद्यालयों व महाविद्यालयों में यह कार्यक्रम अनिवार्य रूप से मनाने के आदेश जारी किए जाने और संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र रिहाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में समिति के जिला अध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि संत श्री आशारामजी बापू की सत प्रेरणा से विगत 16 वर्षो से निरंतर पूरे देश में मातृ पितृ पूजन दिवस के आयोजन किए जा रहें हैं। जिससे समाज में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहें है और इस अभियान से युवा पीढी अपने माता पिता के आदर के लिए प्रेरित हो रही है और यह भी देखने में आ रहा है कि वर्तमान पीढी पाश्चात्य संस्कृति का

अंधाअनुकरण करने से बच रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि आप हमारी बात केन्द्र सरकार तक पहुंचाए, अगर इस दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाता है तो इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं माता-पिता व गुरूजनों के सम्मान के लिए मातृ-पितृ पूजन दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित करना बहुत ही आवश्यक है। साथ ही ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि इस पर्व का सन 2006 से शुभारंभ करने वाले निर्दोष हिन्दू संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र ससम्मान रिहाई की भी मांग की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश मदान के साथ प्रभाशंकर वर्मा, मोहन मदान, सुरेन्द्र कुंभारे आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!