मांस मटन की दुकानें सड़कों से हटाने की मांग- बजरंग दल ने की
सारणी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आस्था का पर्व नव दुर्गा उत्सव के पहले सड़कों के करीब लगने वाली मटन मांस की दुकानें हटाने के लिए पाथाखेड़ा चौकी में ज्ञापन सौंपा।
बजरंग दल के नगर संयोजक निशांत भंडारे एवं नगर मंत्री पारस आठनेर ने बताया कि आस्था का महापर्व नवदुर्गा उत्सव प्रारंभ होने जा रहा है ऐसे में मांस मछली की दुकानें जो की सड़कों पर लगाई जाती है इनसे मांस के छोटे टुकड़े पंख इत्यादि सड़कों पर पढ़े हुए रहते हैं जिससे कि माता रानी के 9 दिन के उपासकों के पैरों में चप्पले नहीं होने से पैरों में लगने से उन्हें अशुद्धि प्रतीत होती है तथा सड़कों पर लगने वाली ऐसी दुकानों से गंदी बदबू आती जिससे कि उपवास की आस्था को ठेस पहुंचती है नगर पालिका परिषद ने ऐसी दुकाने लगाने के लिए एक विशेष स्थान तय किया हुआ है इसके बाद भी दिन-ब-दिन ऐसी दुकाने सड़कों पर लगाई जा रही है बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौपते हुए नगरपालिका से भी निवेदन किया है जल्द से जल्द ऐसी दुकानों को सड़कों पर से नवरात्रि के पहले हटाया जाए।
ज्ञापन सौंपते हुए विक्की ठाकुर, सौरभ साहू, संजय यादव, मधु जगदेव, शक्ति बेले, कृष्णा पवार ,आदित्य यादव, सुजल विश्वकर्मा, आकाश गुजरे, नरेश बिहारी, संदीप बंजारे ,आदि उपस्थित रहे।