मलेरिया ऑफ 200″ का वितरण 10 अगस्त से

RAKESH SONI

मलेरिया ऑफ 200″ का वितरण 10 अगस्त से

बेतूल:-  आयुष विभाग द्वारा मलेरिया की रोग प्रतिरोधक होम्योपैथी मेडिसिन “मलेरिया ऑफ 200” का वितरण दो चरणों में प्रारंभ होने जा रहा है, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अमृतराव बरडे के निर्देशन में अभियान की तैयारी कर ली गई है। मलेरिया अभियान जिले के 7 विकासखंडों के 13 हाईरिस्क गांव में कुल 20649 जनसंख्या के लिए चलाया जाएगा , इसका आरंभ 10 अगस्त से होगा प्रथम चरण की तीन खुराक 10 अगस्त, 17अगस्त, 24 अगस्त और द्वितीय चरण की तीन खुराक 7 सितंबर, 14 सितंबर, 21 सितंबर को दी जाएगी । अभियान के नोडल अधिकारी डॉ.अरविंद कुमार मोहने है, डॉक्टर मोहने के अनुसार “मलेरिया ऑफ 200” मेडिसिन तैयार कर ली गई है, सभी 7 विकासखंड में आयुष चिकित्सकों को ब्लॉक नोडल बनाया गया है, जिनके माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर मेडिसिन दे दी गई है। मलेरिया से मुक्ति हेतु यह अभियान आयुष विभाग, मलेरिया विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिवर्ष शासन के निर्देशानुसार चलाया जाता है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!