मनीषा ने मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले , शहर में परिजनों का नाम किया रोशन
सारनी:- बीएचएमएस की परीक्षा में मनीषा वागद्रे ने मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सारनी सहित जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया महात्मा गांधी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज जबलपुर से बीएचएमएस पाठ्यक्रम में चतुर्थ वर्ष में मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में सारणी स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी मनीषा वागद्रे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बेतुल जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया , बताया जाता है कि मनीषा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सारणी के सरस्वती विद्या मंदिर से प्राप्त की और बाद में लिटिल फ्लावर स्कूल में कक्षा 9वी से आगे की पढ़ाई प्रारंभ की और कक्षा बारहवीं के बाद जबलपुर महात्मा गांधी कॉलेज में शिक्षा प्रारंभ कर चौथे सेमेस्टर में प्रथम में टॉप किया है पूर्व में भी कॉलेज स्तर पर टॉप एवं यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता परिजन व गुरुजनों को दिया है साथ ही बताया कि कड़ी मेहनत व परिश्रम से उनको सफलता मिली है और उनकी इस सफलता में उनके गुरुजनों और परिजनों ने बराबर से उनका साथ दिया है प्रथम स्थान आने पर मनीषा ने बताया कि वह सफलता से बहुत खुश है भाई युवराज और गजेंद्र ने बताया कि मनीषा शुरुआत से ही कक्षा में टॉपर रही है मेडिकल फील्ड में जाने का उद्देश्य गरीब आम जनों की सेवा करना है, उनकी इस सफलता के बाद से कुनबी समाज सहित अन्य लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन करने पर माँ दीपिका वागद्रे ,भाई युवराज वागद्रे और गजेंद्र वागद्रे , परिजनों एवं वार्ड पार्षद शोभा राकेश सोनी, मुकेश सोनी, प्रवीण सोनी, दीपेश दुबे एवं राहुल कापसे सहित अन्य इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।