मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन इंदौर के चुनाव भोपाल में संपन्न हुए

RAKESH SONI

मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन इंदौर के चुनाव भोपाल में संपन्न हुए।

सारनी:- सारनी के बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश भोयर को संयुक्त सचिव के पद पर निर्विरोध चुना गया। उल्लेखनीय हैं कि मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी में कार्यरत रमेश भोयर वर्तमान में बैतूल जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव व मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं तथा विद्युत मंडल की ओर से लगातार 10 वर्षों तक अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और चार बार मिनी जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन एमपीपीजीसीएल कंपनी लिमिटेड सारनी के सहयोग से किया। वही क्षेत्र के 80 बालक बालिकाओं को कोचिंग दी जिसके चलते राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर सारनी का नाम रोशन किया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश मालवीय, मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता आरके गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला समिति के महासचिव एसएन सिंह सहित खेल प्रेमियों ने प्रदेश के बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बनने पर खुशी जाहिर की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!