मध्य प्रदेश की मिट्टी से तैयार की गई 51 ईंट में से एक ईंट मुलताई स्थित माँ ताप्ती प्रांगण में दर्शन पूजा के लिए रखी गई।

मुलताई। आज बहुत ही सौभाग्य की बात है की सरहद से राष्ट्र के रक्षा केंद्र 21 सरहदों से 27 पवित्र नदियों के कुंड के जल से एवं 101 नदियों के पवित्र जल तथा सागर,महासागर के जल के साथ अखंडित भारत के केंद्र बिंदु बरसाली (बैतूल)मध्य प्रदेश की मिट्टी से तैयार की गई 51 ईंट में से एक ईंट मुलताई स्थित माँ ताप्ती प्रांगण में दर्शन पूजा के लिए रखी गई।भारत के शौर्य, पराक्रम अखंडता और एकता का प्रतीक ये ईंट अयोध्या पहुँचाई जाएगी ।इस दौरान भाजपा आई टी सेल जिला सहसंयोजक रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर , नोटेरी बकील संदीप भार्गव , जयदीप ठाकरे , पुरुषोत्तम चौधरी सहित सभी भक्तों को दर्शन कर पूजा अर्चना का लाभ प्राप्त हुआ।