भाजपा मंडल सारणी मे सेवा ही समर्पण का कार्यक्रम की हुई शुरुआत

RAKESH SONI

भाजपा मंडल सारणी मे सेवा ही समर्पण का कार्यक्रम की हुई शुरुआत

 

सारणी। भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी मैं सेवा ही समर्पण कार्यक्रम की शुरुआत टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक कर मोदी जी के जन्म दिवस के पूर्व भाजपा प्रदेश ,जिला के निर्देशानुसार दिए गए 21 दिन के कार्यक्रम में प्रथम चरण का कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, पूर्व जिला मंत्री विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ,विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा ,मंडल के सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के प्रभारी माननीय सूर्यकांत सोनी ,सह प्रभारी समीर मशीद , कोविड़ प्रभारी किशोर बर्दे, नगरपालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा के नेतृत्व में शोभापुर डिस्पेंसरी से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन करते हुए टीकाकरण अभियान में लोगों को तिलक लगाकर तथा कोरोना योद्धाओं को टीका लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तिलक लगाकर शुभारंभ किया गया ।इसी तारतम्य में पाथाखेड़ा आरोग्य चिकित्सा केंद्र प्रेम नगर तथा सारणी में केंद्रीय विद्यालय सारणी में आगंतुक सभी कोरोना का टीका लगाने आए हुए जनमानस को तिलक लगाकर स्वागत कर टीका लगाने हेतु प्रोत्साहन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम ने कहा की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लक्ष्य को 30 सितंबर तक सभी को 100% टीका लग जाए इसी उद्देश्य से हमारा नारा है_ (“हर बूथ हमारा : लगे टीका 111” ,)इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज सभी स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता टीकाकरण का कार्य का शुभारंभ कर रहे हैं ।इस अवसर पर जिला महामंत्री कमलेश सिंह एवम विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने सभी लोगों को यह आह्वान किया कि _आप सभी भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त स्वास्थ्य स्वयंसेवक के साथ एवम् भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो अभियान छेड़ा है उसका पूर्ण रूपेण साथ दें और अधिक से अधिकलोगों को टीका लगाकर टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करें। विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा कोवीड प्रभारी किशोर बरदे सह प्रभारी “सेवा ही समर्पण “अभियान के समीर मशीद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म पखवाड़ा सप्ताह में निश्चित तौर पर सारणी मंडल में 100% के लक्ष्य को पूरा करेंगे इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष रेवा शंकर मगरदे, शिबू सिंह ,कृष्णा साहू, राहुल कापसे ,जगदीश पवार ,जगन्नाथ डेहरिया ,श्याम विहार ,अशोक बारंगे ,प्रकाश डेरिया योगेश बर्थडे ,मुकेश यादव, प्रवीण सोनी ,मुकेश बाबू सिंह, राज कुमार नागले ,राहुल बर्दे, विनी राय ,पंजाब चौकीकर, राहुल वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!