बैतूल फुटबाल टीम को सीहोर में धमकी
अगले मैच में आने पर मारने की धमकी
सीहोर / बैतूल:- मध्य प्रदेश फुटबाल लीग में सीहोर से हुए मैच में रेफरी के निर्णय के खिलाफ की गई शिकायत पर जान से मारने की शिकायत एवं बैतूल एसडब्लूएस शिवाजी क्लब को सुरक्षा प्रदान करने की माँग पुलिस अधीक्षक सीहोर,बैतुल से की है
एसडब्लूएस शिवाजी क्लब बैतूल के ceo शारिक खान मे बताया की एसडब्लूएस टीम के साथ सीहोर आया हूँ रविवार 10 अक्टुबर 2021 को बैतूल और सीहोर के बीच मैच हुआ जिसमें बैतूल ने सीहोर पर गोल कर देने के बाद मैच रेफरी ने गोल को आफ साइड करार दिया,मैच रेफरी के इस निर्णय के खिलाफ टीम ने म.प्र फुटबाल संघ और मैच कमिश्नर को शिकायत की थी जिसमें मैच कमिश्नर द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया था। रेफरी गौरव सिंह /अमर सिंह
भोपाल निकला धमकी देने वाला
सीहोर में म प्र रेफरी बोर्ड की ओर से नियुक्त हुआ हैl
लेकिन रविवार 10 अक्टुबर 2021 की रात 10.15 मिनट पर +919302960667 इस नंबर से सीहोर आने पर जान से मारने की धमकी दी गई ,जो किसी मिन्नी सिंह के नाम पर ट्रू कालर में दर्ज है मिन्नी सिंह के खिलाफ उचित कार्यवाही एवं बैतूल एसडब्लूएस शिवाजी क्लब की टीम को सुरक्षा देने की माँग की है